लोगों की शिकायत और समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निष्पादन के लिए झारखंड पुलिस की ओर से कल से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत कोडरमा में तीन जगह पर जन शिकायत समाधान शिविर लगेगा। एसपी अनुदीप सिंह ने आम लोगों से शिकायतों को पुलिस के समक्ष लिखित और मौखिक रूप में रखने की अपील की है। इधर साहिबगंज के सभी थाना क्षेत्र में इस शिविर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जगह जगह माइकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को जनता के करीब लाने और छोटे छोटे विवादों को थाना स्तर से ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 4:02 अपराह्न
झारखंड पुलिस की ओर से कल से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा