रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व 18 अगस्त को पाकुड़ जिले में महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक हज़ार रुपए की सम्मान राशि हस्तांतरित कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कल शाम वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए विशेष शिविरों में मिल रहे आवेदनों और अब तक स्वीकृत आवेदनों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 10:28 पूर्वाह्न
झारखंड: पाकुड़ जिले में महिलाओं के खाते में एक हज़ार रुपए की सम्मान राशि हस्तांतरित कर मुख्यमंत्री करेंगे मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ
