झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। इस चरण में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर चुनाव और गांडेय विधान सभा सीट पर उपचुनाव के लिये 20 मई को मतदान होगा। इस चरण के चुनाव में कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के दूरदराज के इलाकों में चुनाव संबंधी आज सामग्री पहुंचाई जा रही है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि 2019 की तुलना में 2024 के चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा है कि पिछले चुनाव में 229 उम्मीदवार मैदान में थे जबकि इस वर्ष 244 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।