मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 29, 2025 2:27 अपराह्न

printer

झारखंड: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सली

झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले में आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सोनुवा थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये हैं और कई नक्सली घायल हुए हैं।

 

उन्‍होंने बताया कि माओवादियों का एक दस्ता पुलिस बलों पर हमला करने की योजना बना रहा है, इसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो राइफल भी बरामद की है।