राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब भी समय है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 प्राप्त किए जाने की तिथि निर्धारित है। ये बातें उन्होंने धनबाद में आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि धनबाद में 26 अप्रैल तक बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 प्राप्त किया जाएगा। एक अप्रैल 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग के छूटे हुए अन्य योग्य नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं।
Site Admin | मार्च 29, 2024 4:17 अपराह्न
झारखंड: निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा- धनबाद में 26 अप्रैल तक फॉर्म 6 प्राप्त किए जाएंगे
