मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 8:12 पूर्वाह्न

printer

झारखंड: निर्वाचन आयोग की टीम आज से रांची के दो दिवसीय दौरे पर, विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेगी समीक्षा

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत के निर्वाचन आयोग की एक टीम आज से रांची के दो दिन के दौरे पर रहेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व वाली टीम में निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु भी शामिल हैं। आयोग की टीम रांची में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी।
 
 
इन पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत छह राष्ट्रीय और तीन क्षेत्रीय दल – झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन शामिल हैं। इसके बाद आयोग की टीम प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। 
 
 
बाद में, निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य चुनाव अधिकारी, राज्य नोडल पुलिस अधिकारी और केंद्रीय बलों के समन्वयक से मिलेगी। आयोग की टीम कल मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और सभी 24 जिलों के चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेगी।राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला