झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को एक और सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर जिले में गोल कर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जमीन में दबाकर रखे गए 34 लाख 99 हजार रुपये बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि ये राशि माओवादियों द्वारा सुरंग बिछाने, हथियार और विस्फोटक खरीदने के लिए छिपाकर रखी गई थी।