धनबाद में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई टीम ने बीसीसीएल के एक क्लर्क और कोल माइंस प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन- सीएमपीएफओ के एक अधिकारी को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इन पर एक सेवानिवृत कर्मचारी की राशि की निकासी के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है। इधर, पलामू जिले के नावा बाजार के अंचलाधिकारी शैलेश कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो- एसीबी ने गिरफ्तार किया है। वे जमीन म्यूटेशन के एवज में घूस ले रहे थे।
Site Admin | जून 19, 2025 11:38 पूर्वाह्न
झारखंड: धनबाद में सीबीआई ने बीसीसीएल के एक क्लर्क और सीएमपीएफओ के एक अधिकारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया
