गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में कुमरडोय गांव के पास कल एक अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गयी थी। बाईक पर सवार तीनों युवक बेहोशी की स्थिति में थे।
एंबुलेंस से तीनों को इलाज के लिए मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। फिर उन्हें अच्छे इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई।