दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का धुआंधार प्रचार और आरोप -प्रत्यारोप जारी है । झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह, जामा और जामताड़ा में रैलियों में इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि भाजपा लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटका रही है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गोमिया, सिंदरी और नाला में चुनाव सभाओं में झारखंड की हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला। श्री नड्डा ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी के बीच आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी और तुष्टिकरण की राजनीति को जन्म देने वाला गठबंधन है।