झारखंड में दुमका के डीआईजी अंबर लकड़ा ने सड़क हादसों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है। जामताड़ा जिले के नाला एसडीपीओ कार्यालाय का वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क हादसों के साथ-साथ आर्थिक अपराध और अनुसंधान को लेकर पुलिस पदाधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में जख्मी व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने एवं मदद करने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से 24 घंटे के अंदर 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
Site Admin | अगस्त 30, 2025 2:26 अपराह्न
झारखंड: दुमका डीआईजी अंबर लकड़ा ने बढ़ते सड़क हादसों पर जताई चिंता, प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश
