मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2025 11:16 पूर्वाह्न

printer

झारखंड: झामुमो ने जल जीवन मिशन को लेकर केन्द्र सरकार पर सवाल उठाये

राज्य में सत्तारुढ़ गठबंधन के प्रमुख घटक झामुमो ने जल जीवन मिशन को लेकर केन्द्र सरकार पर सवाल उठाये हैं। रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हर घर-नल जल योजना के तहत 12 हजार 257 करोड़ रुपये झारखंड को मिलने थे लेकिन पांच वर्षों में राज्य के हिस्से का बकाया 6 हजार दो सौ करोड़ से ज्यादा हो चुका है।
इस बीच राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा है कि बकाये के भुगतान के लिए केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल को पत्र लिखा गया है। जल्द ही वे इस मसले पर दिल्ली में उनसे मुलाकात भी करने वाले हैं।