मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 8:09 अपराह्न

printer

झारखंड: जैक की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट कल जारी होगा

झारखंड अधिविद्य परिषद- जैक की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा। रांची स्थित जैक कार्यालय में कल दिन के 11 बजे इंटर साइंस, कॉमर्स और कला तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इस बार इंटरमीडिएट के साइंस में 94 हजार 433 विद्यार्थियों  ने और कॉमर्स के 25 हजार 907 जबकि कला के दो  लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट कल जैक की ऑफिशियल वेबसाइट रंबतमेनसजेण्बवउ या रंबण्रींतांदकण्हवअण्पद पर देख सकेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला