मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 6, 2024 7:31 पूर्वाह्न

printer

झारखंड चुनाव से पहले भाजपा ने 30 नेताओं को पार्टी से निकाला

भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे 30 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें पलामू से चंद्रमा कुमारी, हजारीबाग से कुमकुमदेवी, दुमका से जूली देवी, लातेहार से बलवंत सिंह, खरसावां से अरविंद सिंह, हजारीबाग से बाके बिहारी, बोकारो से चितरंजन साव और हजारी प्रसाद साहू शामिल हैं।

 

भाजपा की राज्‍य शाखा के अध्‍यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा नेताओं को नामांकन पत्र दाखिल करने और पार्टी के अधिकृत उम्‍मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

 

81 सदस्‍यों की विधानसभा के लिए दो चरणों में, इस महीने की 13 और 20 तारीख को मतदान कराया जाएगा। मतों की गिनती 23 नवम्बर  को होगी।