राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य के मीडिया कर्मियों को भी पोस्टल वैलेट की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। श्री कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्राधिकार पत्र प्राप्त करने वाले राज्य के मीडिया कर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध मिलेगी। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मी निर्धारित मतदान तिथि से तीन से छह दिन पहले तक पोस्टल वैलेट के जरिये मतदान कर सकेंगे। पोस्ट बैलेट केन्द्र सवेरे नौ बजे से संध्या पांच बजे तक कार्यरत रहेंगे।
Site Admin | मार्च 22, 2024 8:26 अपराह्न
झारखंड: चुनाव के दौरान राज्य के मीडिया कर्मियों को पोस्टल वैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
