नवम्बर 6, 2024 7:40 पूर्वाह्न

printer

झारखंड चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों और संस्थानों के चुनाव संबंधी कार्यों में हिस्‍सा लेने पर रोक लगाई

झारखंड चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों और संस्थानों के चुनाव संबंधी कार्यों में हिस्‍सा लेने पर रोक लगा दी है। आयोग ने इस संबंध में सभी जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि पहले चरण के मतदान के लिए मतदाता पर्चियां इस महीने की आठ तारीख तक वितरित की जाएंगी।

 

श्री कुमार ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों से तलाशी अभियान में 151 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अब तक 31 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। पहले चरण का मतदान इस महीने की 13 तारीख को जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 तारीख को होगा। मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।