झारखंड में, युवा महिलाओं सहित दस नक्सलियों ने आज पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
श्री गुप्ता ने चाईबासा पुलिस लाइन में सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का मुख्यधारा में आने पर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के कारण नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाना राज्य पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
पुलिस महानिदेशक श्री गुप्ता ने दावा किया कि 31 दिसंबर, 2025 तक राज्य से नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका बयान हालिया आंकड़ों पर आधारित है।