झारखंड में घाटशिला विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 11 बजे तक 34 प्रतिशत से अधिक वोट डाले जा चुके हैं। 300 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इस सीट के लिए 2 लाख 55 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राज्य के शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद यह उप-चुनाव कराया जा रहा है। इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा से दिवंगत रामदास के बेटे सोमेश सोरेन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के बीच कड़ा मुकाबला है। इस सीट पर चुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं।