कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद कोडरमा में भी डॉक्टरों के बीच आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। जहाँ घटना के विरोध में राज्य के तमाम मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं, वहीं कोडरमा में कल देर शाम आईएमए के डॉक्टरों ने दिवंगत प्रशिक्षु डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। डॉक्टरों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की। वहीं डॉक्टरों ने सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 10:24 पूर्वाह्न
झारखंड: कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद कोडरमा में डॉक्टरों के बीच आक्रोश का माहौल
