प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर सभी युवा मतदाताओं को विशेष रूप से पहली बार वोटर बने युवाओं को बधाई दी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भी लोकतंत्र के इस उत्सव में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
इस बीच झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के एटीआई में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जैसे ही मतदान केंद्र पर पहुंचे, झारखंड पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार सबसे पहले उनका स्वागत किया गया। मतदान करने के बाद उन्होंने सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर भी खिंचवाई। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की।