झारखंड के सभी बालू घाटों से आज से बालू निकासी पर रोक रहेगी। एनजीटी के आदेश से मॉनसून के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू घाटों से बालू की निकासी नहीं होगी। किसी भी घाट से बालू की निकासी करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का दावा है कि इस दौरान बालू की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। स्टॉकिस्टों के माध्यम से या जेएसएमडीसी की साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कराने से ही बालू मिल सकेगा।
Site Admin | जून 10, 2024 5:13 अपराह्न
झारखंड के सभी बालू घाटों से आज से बालू निकासी पर रोक रहेगी
