राज्य में पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिखने लगा है। इस वजह से मौसम में परिवर्तन का अनुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज से आसमान में बादल छायेंगे और अगले दो दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।