मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2025 11:11 पूर्वाह्न

printer

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार पर सुरक्षा संबंधी व्यय की राशि रोकने का आरोप लगाया

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार पर नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा संबंधी व्यय एसआरई निधि और स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंस स्कीम, एससीएएस की राशि पिछले दो वर्षों से रोकने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने नक्सलवाद पर काफी हद तक नियंत्रण पाया है, लेकिन इसे अभी पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सका है। ऐसे में केन्द्रीय सहायता बंद कर दिये जाने से नक्सल विरोधी अभियान पर असर पड़ रहा है।

वित्त मंत्री के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता राफिया नाज ने इन बयानों को विरोधाभासी और राजनीति से प्रेरित बताया।