राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्य के बैंको से आग्रह किया है कि कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता में रखकर काम करें। श्री किशोर रांची के प्रोजेक्ट भवन में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 91वीं त्रैमासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी मौजूद थीं। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि फ्लैगशिप कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर सरकार का जोर है। उन्होंने किसानों के हित में केसीसी लोन को सुलभ बनाने पर बल दिया।
Site Admin | मई 15, 2025 11:15 पूर्वाह्न
झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्य के बैंको से कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता में रखकर काम करने का आग्रह किया
