झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पांच हजार पांच सौ आठ करोड़ रुपये का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया। श्री किशोर ने स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों पर सीएजी की रिपोर्ट भी पेश की, जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया। वित्त मंत्री कल सदन में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए झारखंड का राज्य बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा।
इससे पहले महाशिवरात्रि के दिन हजारीबाग के इचाक प्रखंड में भगवा झंडा फहराने को लेकर दो समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना को लेकर सदन में हंगामा हुआ। विपक्षी सदस्यों ने हिंसा की घटना पर सरकार से जवाब मांगा। इस बीच राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और राज्य में पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तत्काल नियम बनाने के निर्देश दिए।