मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 7:38 अपराह्न

printer

झारखंड के लातेहार और चतरा जिलों में मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया गया

झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया है कि राज्य के सुदूरवर्ती लातेहार और चतरा जिलों में एक सेक्टर अधिकारी के साथ एक सौ 48 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया गया है ये मतदानकर्मी 65 मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। राज्‍य में 20 मई को मतदान होगा।

रांची में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने बताया कि लातेहार और चतरा जिलों में कुछ मतदानकर्मियों को रेल और सडक मार्ग से भी पहुंचाया गया है। उन्‍होंने बताया कि प्रवर्तन अधिकारियों ने अब तक राज्य के विभिन्न भागों से एक अरब उन्‍नीस करोड़ पचास लाख रुपये की नकद राशि और शराब जब्त की है।