झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने आज समन भेजा है। ईडी ने समन भेजकर आलमगीर आलम को 14 मई को ईडी के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है। जैसा कि आपको मालूम है कि ईडी ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल समेत छह लोगों के कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने संजीव लाल और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकाने से कुल 35 करोड़ रुपया बरामद किया था। इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए पांच मई की देर रात को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 13 मई तक रिमांड पर लिया है। श्री आलम ने ईडी के समन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे पीएस एवं उनके नौकर के यहां ईडी की छापेमारी में रूपये मिले है और मेरा विभाग रहने के कारण स्वभाविक है कि ईडी हमें भी पूछताछ के लिए तलब करेगी और ऐसा ही किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें दो दिन का समय मिला है और इस दौरान आवश्यक कागजात तैयार करेंगे और ईडी का कार्यालय जाकर समन का जवाब दिया जायेगा।
Site Admin | मई 12, 2024 9:04 अपराह्न
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने भेजा समन
