झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आज एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की। श्री चंपई ने कहा कि कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद जल्द ही पार्टी के नाम की घोषणा की जायेगी।
श्री चंपई ने सरायकेला-खरसावां में एक जनसभा को संबोधित किया। श्री सोरेन ने कहा कि वह समान विचारधारा वाली पार्टी से हाथ मिलायेंगे। उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने से इंकार करते हुए कहा कि वह नया गठबंधन बनाने के लिए तैयार हैं।