झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को फिर से उठाया है। सरायकेला-खरसांवा जिले गम्हरिया में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने दुमका जेल से बांग्लादेशी नागरिक नजमुल हवलदार की रिहाई का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ वे आज दुमका सेंर्ट्ल जेल के बाहर प्रदर्शन करेंगे।