मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने कल दोपहर के बाद राज्य के पूर्वी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। 16 और 17 मई को पश्चिमी जिलों को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों में भी इसी तरह की मौसम गतिविधि देखने को मिल सकती है। वहीं, 18 और 19 मई को राज्य के विभिन्न हिस्सों में मेघ गर्जन और बारिश की संभावना बनी हुई है।
Site Admin | मई 14, 2025 1:05 अपराह्न
झारखंड के पूर्वी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में कल दोपहर के बाद मौसम में बदलाव की संभावना
