देशभर के पांचवें चरण, जबकि झारखंड के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल से तीन सीटों के लिए नामांकन शुरू होगा। 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल से तीन मई तक आवेदन भरे जाएंगे। इन सीटों के लिए चार मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि छह मई को नाम वापस लिये जा सकेंगे। 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। चतरा से एनडीए ने कालीचरण सिंह और इंडी गठबंधन ने पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, हजारीबाग में एनडीए ने विधायक मनीष जायसवाल को और इंडी गठबंधन ने भाजपा से आए विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी एनडीए से और विधायक विनोद सिंह भाकपा माले से पर्चा भरेंगे।
Site Admin | अप्रैल 25, 2024 3:12 अपराह्न
झारखंड के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा
