झारखंड के तीन निर्वाचन क्षेत्रों दुमका, गोड्डा और राजमहल में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मुख्य चुनाव अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि आज के चुनाव में 67 दशमलव नौ-पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। झारखंड में मतदान शाम 5 बजे सम्पन्न हो गया। कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबर मिली। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मतदान दर्ज किया गया है। आठ महिलाओं सहित 52 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इस चरण में होगा, वे सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और विजय हंसदा हैं।
Site Admin | जून 1, 2024 7:46 अपराह्न
झारखंड के तीन निर्वाचन क्षेत्रों दुमका, गोड्डा और राजमहल में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न
