अगस्त 5, 2024 4:10 अपराह्न

printer

झारखंड के जलाशयों से अत्यधिक पानी छोड़ने पर ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की

झारखंड के जलाशयों से अत्यधिक पानी छोड़ने पर कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की और उनसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन को बताया कि तेनूघाट डैम, मैथन और पंचेत डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस मामले में डीवीसी मैथन के कार्यकारी निदेशक अंजनी दुबे ने कहा कि अब तेनुघाट से कम पानी छोड़ा जाएगा, क्योंकि वर्षा में कमी आयी है। मैथन और पंचेत से भी कम पानी छोड़ा जाएगा।
    इधर असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल में आयी बाढ़ के लिए झारखंड सरकार जिम्मेदार नहीं है। दोनों सरकारों को लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।