मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

झारखंड के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट

झारखंड के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला और दक्षिणी छोटानागपुर डिवीजन के कई इलाके प्रभावित रहेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी मौजूदा मौसम अनुमानों के मद्देनजर अलर्ट रहने की सलाह जारी की है। संबंधित उपायुक्तों के निर्देशों के बाद रांची, सरायकेला-खरसावां, धनबाद और रामगढ़ जिले में एक दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। खरकई और स्वर्णरेखा नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण पूर्वी सिंहभूम जिले के निचले इलाकों में रहने वाले कई लोगों को भी अपने घर खाली करने की सलाह दी गई है।