रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर लोकसभा सीटों पर अगले महीने की 25 तारीख को होने वाले मतदान के लिए कल अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसी के साथ इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई है। नौ मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस संबंध में रांची समाहरणालय के कमरा संख्या 312 से अभ्यर्थी नामांकन पत्र खरीद सकते हैं। कमरा संख्या 202 में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल होगा। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इसको लेकर समाहरणालय परिसर की सुरक्षा को और सख्त करने का निर्देश दिया है। गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इंडी गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और झामुमो के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद एक जनसभा भी आयोजित होगी।
Site Admin | अप्रैल 28, 2024 2:54 अपराह्न
झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर 25 तारीख को होने वाले मतदान के लिए कल अधिसूचना जारी होगी
