झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने आठ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो सिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से, जबकि वरिष्ठ नेता लंबोदर महतो गोमिया विधानसभा सीट से चुनाव लडे़ेंगे।
एनडीए के सीट बंटवारे के अनुसार, आजसू 10 सीटों पर, जनता दल यूनाईटेड 2 और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी शेष 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।