झारखंड उच्च न्यायालय में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने कहा कि घुसपैठ एक गंभीर मामला है और इसके कारण झारखंड के संताल इलाके में आदिवासियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। कोर्ट ने इस स्थिति को चिंताजनक बताते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को इसे रोकने के उपाय करने को कहा है। अदालत ने कहा कि संताल परगना में घुसपैठ से आदिवासियों की जनसंख्या प्रभावित हो रही है और जमीन पर भी कब्जा हो रहा है।
Site Admin | अगस्त 23, 2024 4:20 अपराह्न
झारखंड उच्च न्यायालय में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई
