झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को रैली और धरना प्रदर्शन वाले दिन आम के साथ खास लोगों की सुरक्षा को लेकर एसओपी जारी करने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने रांची में 23 अगस्त को भाजयुमो की आक्रोश रैली के दिन उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के जाम में फंस जाने के मामले पर आज सुनवाई करते हुए एसओपी की जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा है।
Site Admin | सितम्बर 6, 2024 8:50 अपराह्न
झारखंड उच्च न्यायालय ने रैली और धरना प्रदर्शन वाले दिन आम के साथ खास लोगों की सुरक्षा को लेकर एसओपी जारी करने का दिया निर्देश