झारखंड उच्च न्यायालय ने पीएलएफआई के 3 उग्रवादियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट, सीसीए लगाने पर सहमति दे दी है। खूंटी के उपायुक्त ने उग्रवादी प्रकाश साहू, लखन गंझू और पौलुस टोपनों के खिलाफ सीसीएल लगाने की अनुशंसा गृह विभाग से की थी। गृह विभाग ने उपायुक्त की अनुशंसा को अनुमोदित कर उच्च न्यायालय को स्वीकृति के लिए भेजा था। इन उग्रवादियों पर सीसीए लगने के उपरांत 1 वर्ष तक अदालत से जमानत नहीं मिल सकेगी।
News On AIR | अक्टूबर 7, 2023 4:28 अपराह्न | jharkhand news
झारखंड उच्च न्यायालय ने पीएलएफआई के 3 उग्रवादियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट, लगाने पर सहमति दी
