मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 10:22 अपराह्न

printer

झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर गढ़वा जिले के कांडी थाना भवन को सील कर दिया गया

झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर गढ़वा जिले के कांडी थाना भवन को सील कर दिया गया। इसके बाद कांडी थाना परिसर में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। अब इस पूरे परिसर की देखरेख की जिम्मेवारी कांडी थाना के प्रभारी गुलशन कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से दे दी गयी है। बता दें कि कांडी निवासी अजय कुमार सिंह ने उनकी रैयती भूमि का बिना अधिग्रहण और मुआवजा दिये ही कांडी थाना भवन बनाने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।