मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 3:14 अपराह्न

printer

झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू

झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। झारखंड में ट्रिपल टेस्ट नहीं होने की वजह से नगर निकायों का चुनाव लंबित है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने छह सदस्यीय टीम को अध्ययन के लिए मध्य प्रदेश भेजा है। मध्य प्रदेश में ट्रिपल टेस्ट के तहत नगर निकाय और पंचायत चुनाव हुए थे। आयोग की टीम यहां अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी और राज्य सरकार को सौंपेगी। आयोग के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गयी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।