मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 7:39 पूर्वाह्न

printer

झारखंड: आम चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी, राज्‍य की गोड्डा, दुमका और राजमहल सीटों पर डाले जाएंगे वोट 

झारखंड में अंतिम चरण में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है। इस चरण में राज्‍य की गोड्डा, दुमका और राजमहल सीटों पर वोट डाले जायेगें। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। 53 लाख 24 हजार से अधिक मतदाता 52 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी श्री के रवि कुमार ने बताया कि सभी मतदान कर्मी अपने बूथों के लिए निकल चुके है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 50 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। इस बीच जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों के बीच सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी को ध्‍यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर कई विशेष प्रबंध किये गये है।