झारखंड अधिविद्य परिषद-जैक बोर्ड आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार 90. 39 प्रतिशत परिणाम रहा। कुल 3 लाख 38 हजार 398 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। परीक्षा में कुल 4 लाख 21 हजार 678 विद्यार्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जैक बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि इस बार 54.20 प्रतिशत विद्यार्थी फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं जबकि 40.63 प्रतिशत सेकेंड डिविजन और 5.17 प्रतिशत विद्यार्थियों ने थर्ड डिविजन से परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि अगले 10 दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा। विद्यार्थी जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Site Admin | अप्रैल 19, 2024 2:18 अपराह्न
झारखंड अधिविद्य परिषद-जैक बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी
