अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की अदालत ने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक हटा दी है। जयराम महतो पर 1932 का खतियान लागू कराने के लिए विधानसभा घेरने और सरकारी में बाधा डालने के आरोप है। विधानसभा घेरने के लिए पूर्व से इनलोगों ने इजाजत भी नहीं ली थी।
इधर जयराम महतो ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।