झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन ने जल्द ही मंत्रिमंडल और पार्टी से इस्तीफा देने के संकेत दिये हैं। चाईबासा में आज पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बदले हुए परिदृश्य में राजनीति की रुपरेखा तय होते ही वे अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केन्द्रीत करेंगे।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे झामुमो को कोई नुकसान नहीं पहुंचायेंगे, क्योंकि झामुमो के साथ उनके संघर्ष की कहानी जुड़ी हुई है।