भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद ने झारखंड के विकास पर ग्रहण लगाने का काम किया। श्री नड्डा आज खूंटी जिले से दक्षिण छोटानागपुर के लिए पार्टी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि यह मां, बेटी-रोटी और आदिवासी अस्मिता की रक्षा की यात्रा है।
श्री नड्डा ने दावा किया कि आदिवासियों की रक्षा यदि कोई कर सकता है तो भाजपा ही कर सकती है।