मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों और राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख गतिविधियों का भीली बोली में अनुवाद किया जा रहा है। अपनी तरह की इस अनूठी पहल में, प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात सहित विभिन्न भाषणों का भीली बोली में अनुवाद किया जा चुका है। इनमें विद्यालय स्तर की पाठ्य पुस्तकों का अनुवाद भी शामिल हैं।