शुक्रवार की रात को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले 10 नवजात शिशुओं में से तीन के शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दस नवजात शिशुओं में से तीन की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।