मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 11:05 पूर्वाह्न

printer

झांसी आग हादसे में एक और नवजात की मौत

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात लगी आग की वजह से कल इलाज के दौरान एक और नवजात की मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में अब मृतकों की संख्या कुल 11 हो गई है। घायल नवजातों का इलाज जारी है हालांकि झांसी के जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चा बीमार था और अग्निकांड में घायल नहीं हुआ था। वहीं सरकार के निर्देश पर जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने घटना को लेकर सरकार से जवाब मांगा है।