तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेल की चैंपियन ज्योति सुरेखा वेन्नम ने लक्जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। जीटी ओपन में पहली बार खेलते हुए ज्योति वेन्नम ने पूरी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कल बेल्जियम की सारा प्रिएल्स को 147-145 अंकों से हराकर खिताब जीता।
इस बीच पुरूषों की कंपाउंड स्पर्धा में अभिषेक ने रजत पदक जीता। वे फाइनल मैच में 150 अंक हासिल करने के बावजूद कुछ अंकों की कमी के कारण स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए। नीदरलैंड्स के उनके प्रतिद्वंद्वी माइक श्लॉसर ने फाइनल मैच में एक परफेक्ट शॉट लगाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।